हरिणाया के मंत्री सहित 28 हजार से अधिक वालंटियरों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज

अन्य राज्य देश सेहत
Spread the love

चंडीगढ़ । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को शुक्रवार को कोरोना वैक्‍सीन के ट्रायल का डोज दिया जाएगा। मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसके अलावा देशभर में 28 हजार से अधिक वालंटियरों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी।

मंत्री ने बताया कि उन्हें कल सुबह 11 बजे अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में कोवैक्‍सीन ट्रायल के लिए डोज दिया जाएगा। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण कल से शुरू होने वाला है। मंत्री को यह टीका PGI रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम की देखरेख में लगाया जाएगा।

जानकारी हो कि कल देशभर के 20 रिसर्च सेंटरों में 25,800 वालंटियरों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। 20 सेंटरों में से एक पीजीआईएमएस रोहतक भी अपने वालंटियरों को यह डोज देने के लिए तैयार है।