रांची । केनरा बैंक के रांची अंचल कार्यालय में गुरुवार को संस्थापक दिवस मनाया गया। अंचल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 3 क्षेत्रीय कार्यालय और 186 शाखाओं में भी इसका आयोजन किया। अंचल कार्यालय में समारोह की शुरुआत संस्थापक स्वर्गीय अम्बेम्बल सुब्बा राव पई को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई।
उप महाप्रबंधक अशोक कुमार प्रसाद ने केनरा बैंक के संस्थापक अम्बेम्बल सुब्बा राव पई को याद करते हुए संगठन के विकास के लिए संस्थापक के सिद्धांतों को लागू करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों को प्रेरित किया। सहायक महाप्रबंधक पीके चंदा, और विजय शंकर झा ने इस अवसर अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम का आयोजन महाप्रंधक हितेश गोयल के निर्देश में हुआ। इस अवसर पर बैंक के रांची अंचल सहित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम और बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व क्रियाकलाप का आयोजन किया गया।