आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा । कोरोना महामारी को लेकर लोगों को एहतियात बरतने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जनता कर्फ्यू से लेकर आज तक भारतवासियों ने बहुत लंबा सफर तय किया है। समय के साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। हममें से अधिकांश लोग अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए फिर से जीवन को गति देने के लिए रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं।
त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है, लेकिन हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है। बीते 7-8 महीनों में प्रत्येक भारतीय के प्रयास से भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है।
प्रधानमंत्री के साथ जिला प्रशासन भी लगातार लोगों से सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील कर रहा है। हालांकि लोग नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। वे लगातार इसका उल्लंघन करते हुए लगातार बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं। खुद का, अपने परिवार, अपने बच्चों, बुजुर्गों को संकट में डाल रहे हैं।
इसकी शिकायत पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने तत्काल मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। दंडाधिकारी सह नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, सदर अंचल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, थाना प्रभारी शनि राम के नेतृत्व में सख्त मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। नियम का उल्लंघन करते पकड़े गए लोगों के चालान काटे गए।
थाना प्रभारी ने कहा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। यदि पांच रुपये का मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का चालान कटेगा। जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।