उत्तर प्रदेश । सूबे के मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां सुनसान सड़क पर झाड़ियों में एक प्लास्टिक के बोरे नवजात बच्ची मिली। नवजात बच्ची के मिलने से हड़कंप मच गया। लावारिस बच्ची को डॉक्टर के पास इलाज के लिए भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के परतापुर क्षेत्र के हवाई पट्टी रोड पर कैलाश डेरी के नजदीक एक प्लास्टिक के बोर में से किसी बच्चे के रोने की आवाज आई। इसके बाद राहगीरों ने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर बैग में एक नवजात बच्ची निकली।
राहगीरों ने पुलिस को नवजात बच्ची मिलने की सूचना दी। उसको एक चिकित्सक के पास इलाज के लिए भर्ती कराया। बच्ची स्वस्थ बताई गई है। सड़क किनारे बैग के अंदर नवजात बच्ची मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद किसी ने लोकलाज की वजह से इस बच्ची को त्याग दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्ची को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।