विशेष अभियान के तहत लोगों की हुई कोरोना जांच

झारखंड
Spread the love

गिरिडीह । माइक्रोप्लान फॉर स्पेशल आरटीपीसीआर एंटीगन ड्राइव कैंप के तहत कोविड 19 की जांच रविवार को जमुआ प्रखंड के पोबी, धुरेता, नवडीहा, मिर्जागंज चुंगलो सहित अन्य स्थानों पर किया गया। प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने निरीक्षण के दौरान कोरोना योद्धा चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दि‍ये। उन्‍होंने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना संक्रमण के प्रसार की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए जागरूक और सतर्क रहें। कोविड-19 के निर्धारित नियमों का पालन करें। अफवाह पर ध्यान नहीं देकर  कोविड की जांच कराये।

पोबी में एएनएम मंजू कुमारी ने किट से कोरोना जांच की। जमुआ सीएचसी अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को जागरूक किया। सहिया संगीता यादव, मो सिराज, गोपालकृष्ण पाण्डेय, बसंत पासवान मौजूद थे। प्रखंड मुख्यालय, पीएचसी जमुआ, दूबे नर्सिंग होम, पीएचसी मिर्जागंज, नवडीहा, एचएससी रेम्बा, करिहारी, मेढ़ो चपरखो, केंदुआ, शहरपुरा में एनटीपीसीआर 117 एंटिगन 800 जांच की गयी। इसमें एएनएम, एमपीडब्‍ल्‍यू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।