बिहार में चिराग को झटका, BJP ने सुशील मोदी को बनाया राज्‍यसभा उम्‍मीदवार

देश बिहार
Spread the love

पटना । बिहार में चिराग पासवान को झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता राम विलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्‍यसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्‍मीदवार का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी को राज्‍यसभा उम्‍मीदवार बनाया है।

वैसे राज्यसभा की इस एक सीट पर चुनाव आयोग तैयारी कर चुका है। इस पर 14 दिसंबर को उपचुनाव होगा। गौरतलब है कि रामविलास पासवान भाजपा और जेडीयू के सहयोग से 2019 में निर्विरोध चुने गए थे। इस सीट का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक है। बिहार से ऊपरी सदन के सदस्य पासवान का इसी 8 अक्टूबर को निधन हो गया।

विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू और लोजपा में दूरी बन गई थी। चिराग पासवान ने नी‍तीश कुमार का नेतृत्‍व मानने से इनकार कर दिया था। लोजपा अकेले चुनाव लड़ी थी। हालांकि जनता ने चिराग को नाकारा दिया।