बड़ा फैसला : सभी स्‍कूल 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद

अन्य राज्य देश शिक्षा
Spread the love

मुंबई । कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। 

मेयर ने कहा कि बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। मुंबई में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 23 नवंबर को स्कूल दोबारा नहीं खुलेंगे। बतातें चलें कि महाराष्ट्र सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 23 नवंबर से खोलने का फैसला लिया था। 

देश के अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र सरकार ने भी दिवाली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बनाई थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सभी एहतियाती उपाय बरतते हुए दिवाली के बाद स्कूल फिर से खोले जाएंगे।